Download the all-new Republic app:

Published 10:32 IST, September 25th 2024

Assembly Election: आज हरियाणा में गरजेंगे PM मोदी, गोहाना में चुनावी रैली में भरेंगे हुंकार

पीएम मोदी बुधवार, 25 सितंबर को हरियाणा में एक बार फिर गरजेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सोनीपत के गोहाना में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


पीएम मोदी | Image: X

हरियाणा विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Election ) प्रचार के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां पूरे दम खम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी है। बुधवार को भी कई स्टार प्रचारक हरियाणा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे। इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली में हुंकार भरेंगे।  

पीएम मोदी बुधवार, 25 सितंबर को हरियाणा में एक बार फिर गरजेंगे। सोनीपत के गोहाना में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मोदी यहां बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रैली में शिरकत करेंगे।

PM मोदी ने गोहाना में भरेंग हुंकार

प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। रैली में सभी क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी भी पहुंचेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा, हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है। लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच कल दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।

22 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधने की कोशिश

पीएम मोदी बुधवार को गोहाना में हुंकार भरकर 22 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे। सोनीपत और रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 18 विधानसभा क्षेत्र और पानीपत जिले के चार  विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली गोहाना में होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में कांग्रेस ने परचम लहराया था। इस बर बीजेपी यहां कमल खिलाने की कोशिश करेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था।

90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान 

बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश में लगी है। मगर 2014 और 2019 की तरह इस बार की राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस मैदान में मजबूती से पकड़ बना रही है। ऐसे में पीएम मोदी हरियाणा में सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले जाटलैंड इलाके से चुनावी हुंकार भरेंगे।

यह भी पढ़ें: J&K Election: PM मोदी ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से ये खास अपील

Updated 10:34 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.