Download the all-new Republic app:

Published 10:41 IST, August 28th 2024

Gujarat Weather: पानी-पानी हुआ गुजरात,सड़कें बनीं समंदर; घर-गाड़ियां सब डूबे, बने बाढ़ जैसे हालात

Gujarat Weather Update: गुजरात में मूसलाधार बारिश होने के कारण यहां कई शहरों में इतना पानी भर गया है कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


गुजरात का मौसम | Image: X

Gujarat Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश ने कहीं राहत तो कहीं आफत मचा रखी है। जहां पहाड़ों पर बारिश से भूस्खलन जैसी घटनाएं होना आम बात हो गई है वहीं मैदानों में भी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से गुजरात में जमकर बारिश हो रही है। जिस कारण यहां सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। आलम ये है कि लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरी ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है।

राजकोट में डूबी सड़कें

गुजरात के राजकोट में हो रही भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर इतना पानी है कि गाड़ियां पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब चुकी हैं। तो वहीं घरों में भी बारिश व नदी-नाले का पानी भर गया है। शहर में बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत बाढ़ में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने भी यहां लोगों को अधिक सावधान रहने की चेतावनी दी है।

गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

गुजरात पहले से ही भारी बारिश की मार झेल रहा है। लेकिन अब मौसम विभाग की खबर ने लोगों को और परेशानी में डाल दिया है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण शहर के नदी नाले उफान पर आ गए हैं और कई शहरों, जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

बारिश के कारण गुजरात के सूरत, कच्छ और राजकोट शहर का काफी बुरा हाल है। यहां इतना पानी भर गया है कि गाड़ियां तो पानी में डूब ही गई हैं साथ ही कई घरों को भी बारिश ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, पानी के तेज बहाव के चलते लोगों की बाइक और कई कारें भी बाढ़ के पानी में बह गई हैं।

बारिश का रेड अलर्ट

गुजरात में लगातार भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कच्छ, सौराष्ट्र के सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच और नर्मदा में भारी बारिश की चेतावनी है. जबकि सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट है।

रामनाथ महादेव मंदिर

राजकोट में नदियां-नाले तो उफान पर हैं ही लेकिन यहां स्थित रामनाथ महादेव मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। हैरानी की बात यह है कि राजकोट में दो दिन में बीस इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जिसके चलते पंचमहल में तीन बड़े बांध भारी बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो गए हैं। इनसे लाखों क्यूसेक पानी अबतक छोड़ा जा चुका है। गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ का कारण बारिश ही नहीं बल्कि बांध से छोड़ा जा रहा पानी भी है।

उफान पर नर्मदा

मू्सलाधार बारिश के चलते गुजरात में नर्मदा नदी भी उफान पर बह रही है। यहां पानी खतरे के निशान के करीब बह रहा है। वहीं, बारिश के कारण सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी डांग और छोटाउदेपुर जिलों में कुल 523 सड़कें बंद हैं। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानिए कितना हुआ महंगा और कितना सस्ता

Updated 10:41 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.