Published 18:43 IST, October 2nd 2024
गुजरात: कच्छ में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
गुजरात के कच्छ में बुधवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read
गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक लखपत तालुका के माता नो मध स्थित आशापुरा माता मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे ट्रैक्टर को पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी।
समाखियाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं और नौ वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। समाखियाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित ट्रैक्टर से लौट रहे थे और मोरबी जिले के खाखरेची गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 18:43 IST, October 2nd 2024