Published 18:01 IST, May 26th 2024
खुशखबरी! रोहतांग पास खुला, बर्फीली वादियों का उठा सकेंगे लुत्फ; लेकिन कुल्लू डिप्टी कमिश्नर ने कहा..
Himachal Pradesh में रोहतांग पास को पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, कुल्लू की डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों से एक खास अपील भी की है।
Advertisement
Rohtang Pass Open For Tourists: हिमाचल प्रदेश में रोहतांग पास को पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, कुल्लू की डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों से एक खास अपील भी की है। बता दें समुद्र तल से 13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग पास की यात्रा के लिए अब आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं रोहतांग पास के पार जाकर बर्फीली पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं, यह इतनी खुबसूरत जगह है कि लोग इसे स्वर्ग जैसा बताते हैं, सफेद बर्फ की चादर से घिरी पहाड़ियों को देखकर यकीनन कोई भी यहां आकर मंत्रमुग्ध हो जाए।
रोहतांग पास को लोगों के लिए खोल तो दिया है लेकिन फिर भी अपील की जा रही है कि सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं। वहीं, कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि अब पर्यटक रोहतांग पास जा सकते हैं और वहां का आनंद ले सकते हैं।
Advertisement
कुल्लू की डिप्टी कमिश्नर ने पर्यटकों से की अपील
कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने आगे कहा कि, पर्यटक जिम्मेदारी से यहां घूमने पहुंचे और आनंद ले, लेकिन गाड़ी सुरक्षित रूप से चलाएं और कूड़े-कचरे को इधर-उधर न फेंकें। रवीश ने कहा कि, एनजीटी की गाइडलाइन के तहत ही पर्यटकों को पास दिए जा रहे हैं। पर्यटकों के लिए इको-फ्रेंडली शौचालय और कूड़ेदान की व्यवस्था भी यहां की गई है और पुलिस द्वारा बल की तैनाती की जा रही है।
Advertisement
जादुई दुनिया से कम नहीं रोहतांग पास
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास की गहरी घाटियां यकीनन किसी का भी मन को मोह लेती हैं। यहां पहाड़ियों की चोटियों के कई अलग अलग व्यू देखने को मिलते हैं, जब सूरज की रोशनी पहाड़ों पर पड़ती है तो पहाड़ चमकीले हो जाते हैं, वहीं बर्फीले मौसम में यहां का हर कोना एक जादुई दुनिया जैसा दिखता है। साथ ही रोहतांग पास में साल भर अलग अलग मौसम देखने को मिलते हैं। गर्मियों की बात कि जाए तो यहां मौसम थोड़ा सुखद रहता है और पर्यटक यहां ठंडी हवा का आनंद लेते हैं। वहीं सर्दियों में रोहतांग पास बर्फ की चादर ओढ़ लेता है, जिससे यह बर्फ लवर और स्कीइंग करने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन बन जाती है। वहीं सर्दियों में यहां पहुंच पाना पर्यटकों के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं होता।
यह भी पढ़ें : Breaking: दिल्ली पुलिस का एक्शन, बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार
Advertisement
18:01 IST, May 26th 2024