पब्लिश्ड 12:23 IST, April 19th 2024
Goafest 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बदला वेन्यू, इस साल मुंबई में होगा आयोजित
Goafest 2024: विज्ञापन उद्योग के वार्षिक ‘गोवाफेस्ट’ का 17वां संस्करण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वित्तीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
गोवाफेस्ट 2024 | Image:
X
Goafest 2024: विज्ञापन उद्योग के वार्षिक ‘गोवाफेस्ट’ का 17वां संस्करण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वित्तीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, विज्ञापन उद्योग के अधिकारियों और अन्य हितधारकों की वार्षिक सभा अगले साल फिर गोवा में ही होगी।
बयान में कहा गया, ‘‘ लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘गोवाफेस्ट’ 29 से 31 मई तक मुंबई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और द एडवरटाइजिंग क्लब (टीएसी) इसकी मेजबानी करेंगे।’’
गोवा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात मई और मुंबई में 20 मई को होना है।
अपडेटेड 12:23 IST, April 19th 2024