Published 19:09 IST, January 1st 2024
27 साल पहले Ram Mandir को लेकर संसद में खूब गरजे थे अटल बिहारी, कहा था- मौत से नहीं डरता, मैं तो...
Ram Mandir को लेकर Atal Bihari Vajpayee लोकसभा में जमकर गरजे थे। उन्होंने कहा था कि हमें इसलिए दोषी ठहराया जाता है कि हम राम मंदिर बनाना चाहते हैं।
- भारत
- 3 min read
Ram Mandir Pran Prathishtha : करोड़ों लोगों के आराध्य प्रभू श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में होने वाले इस राम उत्सव की चर्चाएं दुनियाभर में हो रही हैं। देश में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राम भक्त और केंद्र सरकार इस आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। राम मंदिर आंदोलन के पहले से बीजेपी नेता खुलेआम राम मंदिर बनाने की बात करते आए हैं। अपनी वाकपटुता और हाजिरजवाबी से विपक्षियों का मुंह बंद करने वाले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी राम मंदिर को लेकर संसद में खूब गरजे थे।
खबर में आगे पढ़ें…
- संसद में खूब गरजे थे अटल बिहारी
- राम मंदिर पर वाजपेयी का भाषण
- 'मौत से नहीं, बदनामी से डरता हूं'
अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में संसद के अंदर राम मंदिर का मुद्दा उठाया था। लोकसभा में एक भाषण के दौरान पूर्व पीएम ने कहा था कि हमें इसलिए दोषी ठहराया जाता है कि हम राम मंदिर बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने, धारा 370 हटे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास बहुमत नहीं है।
राम मंदिर पर वाजपेयी का भाषण
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना यह यादगार भाषण 1 जून, 1996 को लोकसभा में दिया था। उनके इस भाषण में सत्ता, राम मंदिर और धारा 370 को हटाने का जिक्र था। उन्होंने कहा था- ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण में राम मंदिर की चर्चा नहीं है, धारा 370 की चर्चा नहीं है। आपने अपने स्वदेशी का परित्याग कर दिया। हमें इसीलिए दोषी ठहराते रहे हैं कि हम राम मंदिर बनाना चाहते हैं। 370 हम खत्म करने की हम बात कर रहे हैं।’
'मौत से नहीं, बदनामी से डरता हूं'
अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में खुद पर लगे सत्ता लोभ के आरोप पर कहा था कि ‘मुझपर आरोप लगाया है कि मुझे सत्ता का लोभ हो गया है। मैं 40 साल से सदन का सदस्य हूं। जनता दल के साथ मैं सत्ता में भी रहा हूं। हम कभी सत्ता के लोभ के लिए गलत काम करने के लिए तैयार नहीं हुए। पार्टी तोड़कर सत्ता हासिल करना, अगर ऐसी सत्ता हाथ में आती है को मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छूना पंसद नहीं करूंगा। भगवान राम ने कहा था- मैं मृत्यु से नहीं डरता, अगर डरता हूं तो बदनामी से डरता हूं।’
बस 21 दिन का इंतजार
राम मंदिर निर्माण का काम ज्यादातर पूरा हो चुका है। राम नगरी अयोध्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है। हर किसी को प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। 21 दिन के इंतजार के बाद अयोध्या का उत्सव पूरी दुनिया देखने को बेकरार है। इस ऐतिहासिक पल के लिए अयोध्या नगरी में तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।
Updated 19:09 IST, January 1st 2024