Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:26 IST, November 6th 2024

'अगर धरती पर कोई इंसान है जो... तो वो ट्रंप हैं', Donald Trump की जीत पर अडानी ने कह डाली बड़ी बात

भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है, लेकिन साथ ही बड़ी बात कह डाली है।

Reported by: DINESH BEDI
अडानी ने यूं दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई | Image: PTI

Gautam Adani Comment on Donald Trump Victory: डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने आखिरकार फतह हासिल की है। रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) की ओर से चुनाव लड़े ट्रंप (Trump) ने विपक्षी दल डेमोक्राटिक पार्टी (Democratic) की उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris ) को हराया है। 

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की शानदार जीत के बाद उन्हें दुनियाभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत दुनिया के तमाम शीर्ष नेताओं ने ट्रंप (Trump) को उनकी जीत के लिए बधाई दी। भारत के दिग्गज उद्योगपति और दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भी ट्रंप (Trump) को बधाई दी है, लेकिन उन्होंने साथ में एक बड़ी बात कह डाली है। 

गौतम अडानी ने ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

अगर धरती पर कोई इंसान है, जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वो डोनाल्ड ट्रंप हैं। ये देखना लाजवाब है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (POTUS) को बधाई। 

ट्रंप की जमकर तारीफ की

दरअसल गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने इस पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जमकर तारीफ की है, जो दूसरी बार अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति बने हैं। इससे पहले वो 2017 में अमेरिका (America) के राष्ट्रपति बने थे। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भारत, खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बड़ा खास रिश्ता है। ट्रंप (Trump) मोदी (Modi) को अपना पक्का दोस्त मानते हैं। अपने पहले कार्यकाल में वो अमेरिका में बड़ी धूमधाम से PM मोदी की मेजबानी कर चुके हैं। वहीं भारत (India) ने भी ट्रंप (Trump) को अपने यहां बुलाया था। 

ये भी पढ़ें- Trump के जीतते ही होश खो बैठे जस्टिन ट्रूडो! कहा- कनाडा और अमेरिका की दोस्ती से जलती है दुनिया
 

Updated 23:27 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.