Download the all-new Republic app:

Published 14:10 IST, September 7th 2024

Ganesh Chaturthi: दक्षिण भारत में विनायक चतुर्थी के पर्व की मची धूम...

दक्षिण भारत में शनिवार को विनायक चतुर्थी का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी राज्य में आयोजित एक उत्सव में शामिल हुए।

Follow: Google News Icon
×

Share


गणेश चतुर्थी | Image: instagram

दक्षिण भारत में शनिवार को विनायक चतुर्थी का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी राज्य में आयोजित एक उत्सव में शामिल हुए। राज्य में उत्सव का माहौल रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया। चेन्नई और हैदराबाद समेत अन्य शहरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने खैरताबाद में स्थित प्रसिद्ध पंडाल में पूजा-अर्चना की…

तमिलनाडु के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जैसे कि शिवगंगा में पिल्लयारपट्टी और तिरुचिरापल्ली में मलाइकोट्टई और पड़ोसी पुडुचेरी में मनकुला विनायकर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने खैरताबाद में स्थित प्रसिद्ध पंडाल में पूजा-अर्चना की। जनता दल (सेक्‍युलर) नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में पूजा-अर्चना की।

केरल के कुछ मंदिरों में भी उत्सव मनाया गया। अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख और विपक्ष के नेता ईके पलानीस्वामी ने विनायक चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर धूमधाम से विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया।

शिंदे ने अपनी पत्नी और पुत्र श्रीकांत शिंदे (सांसद) के साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में पूजा की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य की खुशहाली के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में अच्छी बारिश हुई है और उम्मीद है कि इससे किसानों को समृद्धि मिलेगी।

शिंदे ने कहा, ‘कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हुई है और इससे फसल को नुकसान हुआ है।’ उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। शिंदे ने राज्य में महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं की सूची दी।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में महाराष्ट्र राज्य में पहले स्थान पर है और इसकी हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है। राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राजभवन में अपने आधिकारिक निवास में पूजा-अर्चना की। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक आवास 'सागर' में और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने निवास 'शिवतीर्थ' में पूजा-अर्चना की। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे सहित उनके परिवार के सदस्य उत्सव के पहले दिन देवता के दर्शन करने के लिए मध्य मुंबई में प्रसिद्ध 'लालबागचा राजा' गणेश मंडल गए।

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर चांद क्यों नहीं देखना चाहिए? जानें...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:10 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.