Download the all-new Republic app:

Published 00:11 IST, September 16th 2024

खंभों से अंबेडकर की ‘होर्डिंग’ हटाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग्स रिपब्लिक क्षेत्र के पास बिजली के खंभों से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की ‘होर्डिंग’ हटाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग्स रिपब्लिक क्षेत्र के पास बिजली के खंभों से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की ‘होर्डिंग’ हटाने के आरोप में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वेव सिटी की अपर पुलिस आयुक्त लिपि नगाइच ने बताया कि रविवार सुबह लोगों ने होर्डिंग गायब मिलने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सौरभ यादव (22), अंशुल यादव (25), प्रिंस यादव (22) और सुनील (23) के रूप में की तथा उन्हें बेहरामपुर गांव से गिरफ्तार किया।

नगाइच ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके उसे अपमानित करने का इरादा) और 303 (2) (छोटी-मोटी चोरी का मामला) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है। आरोपी प्रिंस पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद था।

 

Updated 00:11 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.