Published 19:35 IST, August 15th 2024
विदेश मंत्री जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत की यात्रा करेंगे, शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की संभावना
Delhi News: जयशंकर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से भी मिलेंगे।
Advertisement
New Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत का दौरा करेंगे और उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा राजनीतिक, व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपनी इस यात्रा के दौरान, जयशंकर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से भी मिलेंगे।
Advertisement
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उनके कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है। बयान में कहा गया है, "जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत का आधिकारिक दौरा करेंगे।"
इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक, वाणिज्य दूतावास और लोगों से लोगों के संपर्क सहित भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही दोनों देश आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
Advertisement
कुवैत में एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीयों की मौत हो जाने के करीब दो महीने बाद यह यात्रा हो रही है।
ये भी पढ़ेंः कोलकाता रेपकांड पर बड़ा अपडेट, समय से इंसाफ न मिलने पर FORDA ने फिर हड़ताल का किया ऐलान
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
19:35 IST, August 15th 2024