Published 06:54 IST, December 13th 2024
Tamil Nadu: अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत, लिफ्ट में बेहोश मिले थे सभी;कई की हालत गंभीर
आग डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब अस्पताल में कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
Tamil Nadu Hospital Fire News: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बीती रात एक अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौतें दम घुटने की वजह से हुई है।
आग डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब अस्पताल में कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार (12 दिसंबर) को रात करीब 10 बजे हुआ। खबरों के अनुसार आग ग्राउंड फ्लोर के रिसेप्शन एरिया में लगी थी और तेजी से पूरी इमारत में फैलने लगी। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मरीजों को वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए। वहीं थोड़ी देर में कलेक्टर और दूसरे अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले लोग
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा, "एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे।"
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। इस दौरान अस्पताल के करीब 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन और बचाव दल को वह लोग लिफ्ट के अंदर मिले। बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए बताया कि आग लगने का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ था।
बताया जा रहा है कि आग की वजह से कई मरीज घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
Updated 06:54 IST, December 13th 2024