Download the all-new Republic app:

Published 23:27 IST, March 5th 2024

किसान आंदोलन को लेकर सनसनीखेज खुलासा, छोटे ग्रुप के जरिए दिल्ली में घुसने की फिराक में प्रदर्शनकारी

Farmers Protest: दिल्ली में दाखिल होने के लिए प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे ग्रुप के जरिए दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करेंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI
Advertisement

जतिन शर्मा

Farmers Protest: 6 मार्च को प्रदर्शनकारियों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस को एक अलर्ट भेजा है, जिसमें स्पेशल ब्रांच ने आशंका जताई है कि प्रदर्शनकारी दिल्ली में छोटी गाड़ियो के जरिए दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करेंगे। इसके लिए प्रदर्शनकारी दिल्ली के सटे गांव और गलियों का सहारा ले सकते है।

Advertisement

छोटे-छोटे ग्रुप में दिल्ली में दाखिल होंगे किसान

दिल्ली में दाखिल होने के लिए प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे ग्रुप के जरिए दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करेंगे। स्पेशल ब्रांच के अलर्ट में ये भी कहा गया है कि ये प्रदर्शनकारी नई दिल्ली, जिसे लुटियन दिल्ली कहा जाता है, वहां इक्कठा होकर प्रोटेस्ट करना चाहते है।

स्पेशल ब्रांच के इस अलर्ट के बाद दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स, बस, रेलवे और दिल्ली मेट्रो पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है। साथ ही नई दिल्ली और दिल्ली के बॉर्डर्स पर भीड़ इक्कठी न हो, उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisement

पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं तथा रेलवे और मेट्रो स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का अपने कर्मियों को निर्देश दिया है। इससे पहले किसानों ने घोषणा की कि वे बुधवार को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठनों- किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने तीन मार्च को देश भर के किसानों से बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सिंघू और टीकरी सीमाओं पर बाधाओं को यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से हटा दिया है। पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती अब भी वहां है और (वे) चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेंगे।’’

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेलवे और मेट्रो स्टेशनों तथा बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जांच तेज की जाएगी और शहर में यातायात जाम हो सकता है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तीन मार्च को देश भर के किसानों से प्रदर्शन के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।

Advertisement

उन्होंने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। सुरक्षा बलों द्वारा उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर रुके हुए हैं। उन्होंने 13 फरवरी को मार्च शुरू किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया, जिसके कारण हरियाणा और पंजाब की सीमा पर झड़पें हुईं।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः Sandeshkhali के गुनहगार पर ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में शाहजहां शेख की संपत्ति कुर्क

20:13 IST, March 5th 2024