Published 08:02 IST, December 18th 2024
Farmer Protest: किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, पंजाब में करेंगे पटरी जाम, यात्रियों की बढ़ेगी परेशान
पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे।
- भारत
- 2 min read
Rail Roko Andolan: आंदोलनकारी किसानों ने आज, 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। इस दौरान किसान पंजाब के सभी बड़ी स्टेशनों पर इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रैक को पूरी तरह जाम करेंगे।
पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसान बुधवार को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक राज्य भर में 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन 2.0 की मांगों को लेकर ही ये रेल रोको आंदोलन होगा।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की अपील
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वो भी इस आंदोलन का हिस्सा बनें। पंढेर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अपनी नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दें। पंढेर ने यह भी आरोप लगाया है कि किसी भी विपक्षी दल संसद में किसानों को मुद्दे को नहीं उठाया है। पंढेर ने राकेश टिकैत के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा को भी आंदोलन में समर्थन देने की अपील की है।
ये ट्रेन होगी प्रभावित
किसानों के इस रेल रोको आंदोलन से दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जालंधर और दिल्ली-फिरोजपुर जैसी महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों पर रेल सर्विस प्रभावित हो सकती है। भारतीय रेलवे के मुताबिक हालात के मुताबिक ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन की स्थिति तय की जाएगी।ॉ
Updated 09:23 IST, December 18th 2024