Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:44 IST, January 17th 2025

रूसी तेल उद्योग पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर यूएस के संपर्क में विदेश मंत्रालय: भारत

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर नवीनतम अमेरिकी प्रतिबंधों के भारतीय कंपनियों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव से संबंधित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है।

रूसी तेल उद्योग | Image: AP

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर नवीनतम अमेरिकी प्रतिबंधों के भारतीय कंपनियों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव से संबंधित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है।

बाइडन प्रशासन ने 10 जनवरी को रूस के तेल उद्योग के साथ-साथ तेल ले जाने वाले जहाजों को लक्षित करने वाले अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसका उद्देश्य मॉस्को के ऊर्जा राजस्व को निशाना बनाना है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘घोषित किए गए ये अतिरिक्त प्रतिबंध रूसी ऊर्जा क्षेत्र की कई संस्थाओं और व्यक्तियों से संबंधित हैं।’’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हम भारतीय संस्थाओं पर प्रभाव से संबंधित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं।’’

जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय ‘‘सभी प्रासंगिक विभागों और एजेंसियों के साथ भारतीय कंपनियों को लागू प्रावधानों के बारे में संवेदनशील बनाने और उन्हें लागू किए जा रहे नए उपायों के बारे में सूचित करने के लिए काम कर रहा है जो कुछ परिस्थितियों में भारतीय कंपनियों को प्रभावित कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तेल खरीद हमेशा मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों और बाजार की स्थितियों के साथ-साथ हमारी अपनी ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं द्वारा निर्देशित होती है।’’

ये भी पढे़ंः Weather News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कुछ जगह तापमान में गिरावट; हिमाचल में बर्फबारी जारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:45 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: