Published 15:48 IST, November 2nd 2024
विदेश मंत्री जयशंकर 3 से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर का दौरा करेंगे
विदेश मंत्री जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। वो दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और आसियान के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- भारत
- 2 min read
विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन से आठ नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे तथा इस दौरान वह दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और आसियान के आठवें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जयशंकर कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्रियों के 15वें ‘फ्रेमवर्क डायलॉग’(एफएमएफडी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्री जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे ‘रायसीना डाउन अंडर’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। जयशंकर के ऑस्ट्रेलियाई सरकार के शीर्ष मंत्रियों, सांसदों, भारतीय प्रवासियों, व्यापार समुदाय, मीडिया और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। जयशंकर अपने दौरे पर ब्रिस्बेन की यात्रा करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
बयान के मुताबिक, दौरे के दूसरे चरण में जयशंकर आठ नवंबर को सिंगापुर जाएंगे। जयशंकर, सिंगापुर के दौरे के दौरान ‘आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क’ के आठवें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बयान के मुताबिक, जयशंकर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करने और द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की संभावनाएं तलाशने के लिए सिंगापुर सरकार के मंत्रियों से भी मिलेंगे। जयशंकर ने इससे पहले मार्च में सिंगापुर का दौरा किया था।
Updated 15:48 IST, November 2nd 2024