Download the all-new Republic app:

Published 21:48 IST, October 11th 2024

तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, दरभंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी से टक्कर के बाद लगी आग

तमिलनाडु के कवरापेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन ने खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी, कई लोगों के घायल होने की आशंका: रेलवे पुलिस

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


दरभंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी से टक्कर के बाद लगी आग | Image: Republic

Bagmati Superfast Express: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12578) ने खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी दी। जिसके बाद 2 बोगियों में आग लग गई। ये हादसा तमिलनाडु के कवरापेट्टई में हुआ है। रेलवे पुलिस के मुताबिक हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। 

इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने खबर सामने नहीं आई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। दरभंगा एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने के बाद 5-6 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर के मुताबिक ये हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ।

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। समस्तीपुर- 06274-8102918840, दरभंगा- 06272-8210335395, धानपुर- 9031069105, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-7525039558। रेलवे पुलिस ने बताया कि एक कोच के पास आग लग गई और अभी दुर्घटना के बारे में केवल कुछ ही जानकारी उपलब्ध है। पुलिस ने कहा कि कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं। बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना के बाद 

ये भी पढ़ें: त्रिची एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग, सभी 140 यात्रियों की बची जान

Updated 22:27 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.