Published 16:13 IST, August 15th 2024
डोडा में लगातार तीसरे दिन मुठभेड़ जारी, जैश का एक आतंकी ढेर; UBGL ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रही सेना
देश एक तरफ आज आजादी का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारतीय सैनिक आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं।
Advertisement
देश एक तरफ आज आजादी का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारतीय सैनिक आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं। डोडा में लगातार तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। डोडा के घने जंगलों में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी के बाद सेना ने आतंकियों को घेर लिया है।
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक खूंखार आतंकवादी ढेर कर दिया गया है, बाकी आतंकियों के डोडा के जंगलों में तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए।
Advertisement
2 से 3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट
इस ऑपरेशन के दौरान सेना आतंकियों को मारने के लिए यूबीजीएल ग्रेनेड का भी इस्तेमाल कर रही है। डोडा के घने जंगलों में 2 से 3 और आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट है।
Advertisement
डोडा एनकाउंटर में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में शायद चार आतंकवादी मारे गए हैं।
Advertisement
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर कैप्टन दीपक सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। कैप्टन दीपक सिंह जम्मू-कश्मीर के डोडा में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाई।
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे आतंकवादियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान घने जंगलों वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
16:13 IST, August 15th 2024