Published 07:52 IST, September 14th 2024
BIG BREAKING: J&K के किश्तवाड़ में दो जवान शहीद, जैश आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी
Kishtwar News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।
Kishtwar News: जम्मू -कश्मीर में पीएम मोदी की रैली से पहले किश्तवाड़ से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी कर एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दो जवानों के शहीद होने पर सेना ने जताया दुख
दो जवानों के शहीद होने पर सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
इससे पहले सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि जवानों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई। बता दें कि अभियान अब भी जारी है।
आतंकी हमले के पीछे किसका हाथ?
अधिकारियों के अनसुार, यह मुठभेड़ सेना के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है। किश्तवाड़ में हुए इस हमले के पीछे जैश के तीन आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।
बता दें कि आतंकवादी पहले पास के एक स्कूल में छिपे हुए थे, लेकिन सुरक्षा बलों के उनकी गतिविधियों का पता चलने के बाद वह एक बाग में चले गए। गोलीबारी के बाद अब उनके शवों की तलाश ड्रोन के जरिए की जा रही है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी आज J&K में चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत, कुरुक्षेत्र में भी फूंकेंगे बिगुल; ये है शेड्यूल
Updated 09:09 IST, September 14th 2024