Download the all-new Republic app:

Published 16:07 IST, November 20th 2024

UP By Election: अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन, 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर जारी उपचुनाव में अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए 7 पुलिस कर्मियों को स्पेंड कर दिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
7 policemen suspended in UP by-election | Image: Republic
Advertisement

UP By Election: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर जारी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी मतदाताओं के वोटर आईडी चेक रहे थे।

चुनाव आयोग के एक्शन के बाद अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।

Advertisement

प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेखौफ जाएं और अपना वोट जरूर डालकर आएं!

यूपी उपचुनाव में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड 

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले सीसामऊ के दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके अलावा मुरादाबाद से एक दारोगा और 2 सिपाहियों को हटाया गया है। मुजफ्फरनगर से 2 दारोगा निलंबित किए गए हैं। 

 इसे भी पढ़ें: UP By Election: सीसीमऊ में वोटिंग के बीच जमकर बवाल, BJP कैंडिडेट की गाड़ी पर पथराव;2 दारोगा सस्‍पेंड

Advertisement

 

16:07 IST, November 20th 2024