Published 11:53 IST, July 16th 2024

UPSC EPFO ​​Result 2024 जारी, AIR 1 पाने वाले सचिव नेहरा ने जताई खुशी; पूनम ने बताया सफलता का राज

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए परिणाम घोषित किया, टॉपर्स से हुई बात चीत।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
यूपीएससी ईपीएफओ परिणाम 2024 | Image: Republic
Advertisement

UPSC EPFO ​​Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। AIR 1 पाने वाले सचिव नेहरा से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें टॉप 5 या 10 में आने की उम्मीद थी, लेकिन रैंक 1 प्राप्त करना अप्रत्याशित था, उन्होंने कहा कि, 'मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता'।

जो उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह अपना रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, यानी upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

Advertisement

IAS परीक्षा की तैयारी ने मदद की- सचिव मेहरा

AIR 1 पाने वाले सचिव नेहरा (sachiv Nehra) कहते हैं, 'मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। AIR 1 पाना हर किसी का सपना होता है। मुझे टॉप 5 या टॉप 10 में आने की उम्मीद थी, लेकिन रैंक 1 प्राप्त करना अप्रत्याशित था... IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की'।

यह भी पढ़ें : अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक ने मंगाया दो टकीला, फिर अनन्या संग डांस

Advertisement

पूनम नांदल बोलीं मैं लगातार मेहनत करती रही

AIR-34 प्राप्त करने वाली पूनम नांदल (Poonam Nandal) ने कहा कि, ‘मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरे परिवार में सभी खुश हैं। खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की...मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था...मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई।’ 

यह भी पढ़ें : कहीं उमस तो कहीं बाढ़... Delhi-NCR में आज भी बरसेंगे बादल

Advertisement

11:53 IST, July 16th 2024