Published 12:16 IST, July 20th 2024

NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, एक क्‍लिक में सबसे पहले यहां करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
2024 | Image: PTI/ Representational
Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी किये गए हैं।

गुरुवार, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक नीट यूजी के नतीजे जारी करने का आदेश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने एजेंसी को आदेश दिया कि वह अपनी वेबसाइट पर शामिल विद्यार्थियों द्वारा अर्जित ग्रेड पोस्ट करे, बच्चों की पहचान गुप्त रखे।

Advertisement

ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक NTA NEET वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर NEET UG 2024 परिणाम के लिए लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप देख सकते हैं।

आज दोबारा जारी हुआ है NEET UG 2024  का रिजल्ट

Advertisement

नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। 4 जून को जब इसका रिजल्ट आया तो पूरा देश चौंक गया। पहली बार ऐसा हुआ था कि परीक्षा में 67 छात्रों ने टॉप किया था। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ था कि 67 छात्रों ने 720 में से पूरे 720 नंबर प्राप्त किए थे। यह मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो NTA ने तर्क दिया था कि समय कम मिलने की वजह से छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।  

जिसके बाद एजेंसी ने दोबारा परीक्षा कराए जाने का विकल्प दिया था। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद 23 जून को दोबारा परीक्षा कराई गई। करवाई गई. जिसका रिजल्ट 30 जून को जारी हुआ था। 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि परीक्षा का शहर और सेंटर वाइज परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के नतीजे फिर से जारी करें  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज फिर से विस्तृत नतीजे NTA ने जारी किए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- नाम बदल बुक किया होटल, लड़के को बताया बेटा... IAS पूजा खेडकर की मां कैसे हुईं गिरफ्तार? पूरी कहानी

11:58 IST, July 20th 2024