Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:29 IST, September 20th 2024

NEET PG 2024 Counselling: काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी, कहां-कैसे करना है रजिस्ट्रेशन? जानिए...

इस बार नीट पीजी 2024 एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित हुए थे। वहीं 23 अगस्त को इसके रिजल्ट जारी हुए।

Reported by: Ruchi Mehra
Representational image | Image: File photo

MCC NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल कैंडिडेट्स को इंतजार एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने का है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर सकता है।

वैसे तो अबतक MCC की ओर से NEET PG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने की कोई डेट अबतक नहीं बताई है। हालांकि जल्द शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। शेड्यूल जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकेंगे।

इस बार नीट पीजी 2024 एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित हुए थे। वहीं 23 अगस्त को इसके रिजल्ट जारी हुए।

चार राउंड में हो सकती है काउंसलिंग प्रक्रिया

रिपोर्ट्स के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया कुल चार राउंड में होगी। NEET PG 2024 के लिए काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कैंडिडेट्स को तय तारीखों के अंदर पंजीकरण करना होगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को च्वाइस लॉकिंग करनी होगी। फिर सीट आवंटन की प्रक्रिया और इसके बाद अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।

वह कैंडिडेट्स जिनको काउंसलिंग में अपने मन का कॉलेज और कोर्स मिल गया और सीट स्वीकार कर ली, उन्हें अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। तय समय सीमा के अंदर कॉलेज जाकर डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई करवाएं और एडमिशन की प्रक्रिया फीस जमा करके पूरी कर लें।

कैसे चेक करें काउंसलिंग का शेड्यूल?

- इसके लिए कैडिडेट को सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। 
- यहां आपको PG एडमिशन पेड और फिर शेड्यूल लिंक पर क्लिक करना है। 
- PDF डाउनलोड करें और महत्वपूर्ण तिथियां देखें।

कैसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन?

- आवेदन करने के लिए आपको पंजीकरण पेज पर जाना होगा। 
- यहां अपनी लॉगिन विवरण डालें।
- इसके बाद अपना पंजीकरण फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।

जो कैंडिडेट ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं, वह अगर काउंसिलिंग के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अभी से तैयार कर लेंगे तो उन्हें बाद में समस्या नहीं आएगी। काउंसिलिंग के लिए अहम दस्तावेज अलॉटमेंट लेटर, एडमिट कार्ड, रिजल्ट/ रैंक लेटर/ एमबीबीएस/ बीडीएस डिग्री/ सर्टिफिकेट हैं।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ लेंगे एक्शन? शहर-शहर 'थूक और पेशाब' वाली साजिश...अब CM ने दिया ऐसा बयान, हो रही चर्चा

अपडेटेड 13:29 IST, September 20th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: