Download the all-new Republic app:

Published 23:45 IST, July 20th 2024

सीकर के केंद्रों से 2000 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए

सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
सीकर के केंद्रों से 2000 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए | Image: PTI
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

उदाहरण के लिए अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से अधिक और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक है और टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है।आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है।

Advertisement

सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 हैं। सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 4200 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है। सीकर के दो अन्य केंद्रों पर 150 अभ्यर्थियों तथा 83 अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

यह परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अदालत ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। अदालत ने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्यत्र परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।

Advertisement

23:45 IST, July 20th 2024