Published 20:05 IST, August 7th 2024
FACT CHECK: क्या NEET-UG के बाद नीट-पीजी के भी पेपर हो गए लीक? सरकार ने बताई पूरी सच्चाई
NEET Paper Leak: क्या NEET-UG के बाद नीट-पीजी के भी पेपर हो गए लीक?
Advertisement
NEET Paper Leak: नीट-यूजी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया दावा किया जा रहा है। कई यूजर्स ये बताते हुए दिख रहे हैं कि नीट-यूजी के बाद अब नीट-पीजी के भी पेपर लीक हो गए हैं।
अब सरकार ने इस मामले में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इन दावों की सच्चाई बताई है। सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे ये दावे सरासर झूठे हैं।
Advertisement
प्रेस रिलीज में क्या है?
प्रेस रिलीज के मुताबिक, NEET-PG 2024 परीक्षा पेपर के संभावित लीक का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें झूठी और भ्रामक हैं। NBEMS ने पैसे के लिए नीट-पीजी 2024 के प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने के प्रयासों के लिए धोखेबाजों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया गया है कि NEET-PG 2024 के प्रश्न पत्र अभी तक NBEMS द्वारा तैयार नहीं किए गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए संभावित पेपर लीक के दावे फर्जी हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में न आएं और ऐसे एजेंटों द्वारा संपर्क किए जाने पर तुरंत NBEMS या स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट करें।
NEET-UG मामले में SC ने क्या कहा था?
सुप्रीम कोर्ट ने यूजी पेपर लीक मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा था, "छात्रों की बेहतरी के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं। NEET UG -24 में सिस्टेमैटिक ब्रीच नहीं हुआ था। लीक केवल पटना और हजारीबाग में ही हुआ।" सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सिस्टमेटिक फेलियर नहीं हैं। पेपर लीक का असर हजारीबाग और पटना तक ही सीमित रहा। हमने ढांचागत खामियों की ओर ध्यान दिला दिया है।
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा, "पूरी परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है। भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। परीक्षा केंद्र में CCTV निगरानी हो। क्वेश्चन पेपर में हेराफेरी रोकने के इंतजाम हो।" बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही डेटा और साइबर सुरक्षा को लेकर उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ेंः Bangladesh: 6 साल बाद खालिदा जिया की पहली स्पीच, सुलगते बांग्लादेश में अब क्या होगा? बताया प्लान
Advertisement
20:05 IST, August 7th 2024