Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:15 IST, May 13th 2024

CBSE 12th Results 2024: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, बोर्ड ने क्यों जारी नहीं की टॉपर्स लिस्ट?

CBSE 12th Board Results 2024: छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल CBSE ने टॉपर्स के नाम का ऐलान नहीं किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
CBSE के 12वीं कक्षा का रिजल्ट | Image: Shutterstock

CBSE 12th Results 2024 OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज आखिरकार 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल CBSE ने टॉपर्स का ऐलान नहीं किया है।

CBSE बोर्ड ने आज यानि 13 मई को 12वीं क्लास का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है। इस साल, 12वीं कक्षा का पास परसेंटेज 87.98 प्रतिशत आया है। ये पिछले साल के मुकाबले 0.65 परसेंटेज ज्यादा है क्योंकि 2023 में 87.33 प्रतिशत आया था।

CBSE के 12वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 12वीं कक्षा में  87.98% छात्र बोर्ड के पेपर पास कर पाए हैं। लड़कियां 6.40% से ज्यादा अंकों से लड़कों से आगे निकल गई हैं। बता दें कि 91% से ज्यादा लड़कियां इस साल बोर्ड के पेपर में पास हो गई हैं। 81.12% लड़के और 91.52% लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं जिसमें 6.40% का अंतर है।

अब बात करें जिला वाइज रिजल्ट की तो त्रिवेंद्रम जिले ने बाजी मार ली है जहां 99.91 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं जबकि प्रयागराज सबसे नीचे रहा जहां केवल 78.25 पास प्रतिशत आया है। 16.33 लाख रजिस्टर्ड छात्रों में से 16.21 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर ली है जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट है।

CBSE Class 12 results: 87.98% of students pass the board exams. Passing percentage increased by 0.65% since last year. 

Girls outshine boys by over 6.40% points; over 91% girls passed the exam. pic.twitter.com/t6NxeglICN

— ANI (@ANI)

CBSE ने जारी नहीं की टॉपर्स की लिस्ट

इस साल करीब 24,000 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। हालांकि, CBSE ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के टॉपर्स के नामों का ऐलान करने से मना कर दिया है। ये फैसला 2019 में बच्चों की मेंटल हेल्थ और भलाई को देखते हुए लिया गया था। भले ही टॉपर्स की लिस्ट सामने ना आई हो, लेकिन इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट से जुड़ी बाकी डिटेल्स जरूर दी हैं। इनमें लड़कियों और लड़कों का पास प्रतिशत, जिला के हिसाब से पास प्रतिशत, ओवर ऑल पास प्रतिशत, स्कूल और क्षेत्र के हिसाब से पास प्रतिशत शामिल है। 

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Results 2024 OUT: कक्षा 12वीं के छात्रों को मिला सरप्राइज, नतीजों का हुआ ऐलान, 87.98 % पास

अपडेटेड 13:15 IST, May 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: