Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:42 IST, May 13th 2024

CBSE 12th Results 2024 OUT: कक्षा 12वीं के छात्रों को मिला सरप्राइज, नतीजों का हुआ ऐलान, 87.98 % पास

CBSE 12th Results 2024 OUT: 13 मई को बोर्ड ने नतीजों का ऐलान किया है जिनके मुताबिक, CBSE की क्लास 12वीं का पास परसेंटेज 87.98 प्रतिशत आया है।

Reported by: Sakshi Bansal
CBSE 12वीं कक्षा के नतीजे जारी | Image: Shutterstock

CBSE 12th Results 2024 OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 13 मई को बोर्ड ने नतीजों का ऐलान किया है जिनके मुताबिक, CBSE की क्लास 12वीं का पास परसेंटेज 87.98 प्रतिशत आया है। 

पिछले साल कक्षा 12वीं का पास परसेंटेज 87.33% था जिसका मतलब ये है कि इस साल 0.65 परसेंटेज ज्यादा है। इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे जिनमें से 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करने वालों को आज अचानक बोर्ड ने बड़ा सरप्राइज दे दिया है। 

CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे जारी 

CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे आप इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकते हैं - cbseresults.nic.in और cbse.gov.in और डिजीलॉकर वेबसाइट - digilocker.gov.in पर भी 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट और मार्कशीट आराम से मिल जाएगी। पिछले साल दोनों 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे।

2024 के नतीजों की घोषणा करते समय जारी CBSE के एक बयान में कहा गया है कि CBSE रिजल्ट के ऐलान के तुरंत बाद अपने खुद के डिजिटल शैक्षणिक भंडार "परिणाम मंजूषा" के जरिए मार्क-शीट कम सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट सहित डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स प्रदान कराएगा। 

CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे कैसे करें चेक

आप cbse.gov.in या cbseresults.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट का ऐलान होते ही इन साइट्स पर आपकी मार्कशीट और नतीजे अपलोड कर दिए गए हैं। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट्स पर जाना होगा। फिर 12वीं कक्षा के लिंक पर जाएं। उसके बाद आप अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स भर दें। जैसे ही आप ये डिटेल्स भरेंगे तो आपकी स्क्रीन्स पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं CBSE का रिजल्ट

कॉल और SMS पर भी नतीजे देखना आसान है। SMS पर रिजल्ट चाहिए तो आपको CBSE12, रोलनंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। 

ये भी पढ़ेंः CBSE 10th and 12th Result 2024: मोबाइल के SMS पर ही आ जाएगा रिजल्ट, बड़ा आसान है तरीका 

Updated 13:13 IST, May 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.