Published 12:13 IST, May 12th 2024
CBSE 10th-12th Result 2024: इस दिन खत्म होगा लाखों छात्रों का इंतजार? रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट
CBSE 10th and 12th Result 2024: करीब 39 लाख बच्चे अपने 10वीं और 12वीं के CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- भारत
- 3 min read
CBSE 10th and 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। पहले वेबसाइट पर लिखा गया था कि बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद किसी भी दिन आ सकता है लेकिन अब इसमें भी एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
करीब 39 लाख बच्चे अपने 10वीं और 12वीं के CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि बहुत जल्द उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है।
तो इस दिन आएगा CBSE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?
CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की रिलीज डेट को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि रिजल्ट इसी महीने के अंत में यानि 20 मई के बाद आएगा लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 मई से पहले ही रिजल्ट का ऐलान कर सकता है। आज 12 मई है और इस अपडेट की माने तो किसी भी दिन 39 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है और 10वीं और 12वीं कक्षा के CBSE बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो सकता है।
ऐसे में छात्रों को समय समय पर CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in चेक करते रहना चाहिए।
CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे कैसे करें चेक?
आप cbse.gov.in या cbseresults.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट का ऐलान होते ही इन साइट्स पर आपकी मार्कशीट और नतीजे अपलोड कर दिए जाएंगे। कुछ दिन पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को 6 अंक का digilocker का एक एक्सेस कोड भी जारी कर दिया था ताकि छात्र आराम से digilocker.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट्स पर जाना होगा। फिर 10वीं या 12वीं में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा जिसके नतीजे आप देखना चाहते हैं। उसके बाद आप अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स भर दें। जैसे ही आप ये डिटेल्स भरेंगे तो आपकी स्क्रीन्स पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं CBSE का रिजल्ट
कॉल और SMS पर भी नतीजे देखना आसान है। SMS पर रिजल्ट चाहिए तो आपको CBSE10, रोलनंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। 12वीं का रिजल्ट देखना है तो CBSE10 की जगह CBSE12 लिख दें और बाकी प्रोसेस सेम है।
ये भी पढ़ेंः CBSE 10th-12th Result 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, DigiLocker का एक्सेस कोड जारी, क्यों है जरूरी?
Updated 12:13 IST, May 12th 2024