पब्लिश्ड 14:02 IST, August 27th 2024
Kolkata Doctor Rape: CBI की पूछताछ के बाद अब ED ने संदीप घोष पर कसा शिकंजा, FIR में क्या-क्या आरोप?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या के बाद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
- भारत
- 2 min read
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या के बाद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई के बाद अब ईडी भी संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बता दें कि ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ही ईसीआर दर्ज की है। इस मामले में सीबीआई की टीम भी पूर्व प्रिसिंपल से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही चार ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है।
संदीप घोष के अलावा वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के घर की भी तलाशी ली गई। जांच टीम ने अस्पतला के प्रशासनिक ब्लॉक में भी तलाशी ली है। आगे और भी जांच पड़ताल की जा रही है।
हाईकोर्ट के आदेश पर तीन निजी संस्थाओं पर FIR
कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में सीबीआई ने घोष और कोलकाता की तीन निजी संस्थाओं - मा तारा ट्रेडर्स, ईशान कैफे, और खामा लौहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) शामिल हैं।
सीबीआई ने रविवार को घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक संजय वशिष्ठ और 13 अन्य के कोलकाता और उसके आसपास स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी इस चिकित्सा संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई थी। यह संस्थान नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के बाद जांच के दायरे में है। सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार की छापेमारी के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘‘बहुत कुछ है’’।
अपडेटेड 14:31 IST, August 27th 2024