Download the all-new Republic app:

Published 23:19 IST, September 2nd 2024

ईडी ने साइबर निवेश धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

ED ने मोबाइल फोन ऐप का इस्तेमाल कर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में PMLA के तहत बेंगलुरु से चार लोगों को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोबाइल फोन ऐप का इस्तेमाल कर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बेंगलुरु से चार लोगों को गिरफ्तार किया।

एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शशि कुमार एम (25), सचिन एम (26), और किरण एस के (25) को 15 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि चरण राज सी (26) को 21 अगस्त को हिरासत में लिया गया।

बयान में कहा गया है कि चारों कंपनियां बनाने और बैंक खाते खोलने में शामिल थे, जिनके माध्यम से कथित साइबर जालसाजी से अर्जित अपराध की आय का धन शोधन किया गया।

पीएमएलए की धाराओं के तहत दर्ज धन शोधन का मामला हरियाणा के फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश के नोएडा और पंजाब के बठिंडा में दर्ज प्राथमिकियों सहित कई थानों में दर्ज प्राथमिकियों पर आधारित है।

बयान में कहा गया है, ‘‘जालसाजों द्वारा लोगों को धोखाधड़ी वाले ऐप के माध्यम से अधिक मुनाफा देने का लालच देकर वित्तीय उत्पादों में निवेश के बहाने उनकी मेहनत की कमाई स्थानांतरित कराई गई।’’

एजेंसी ने कहा कि जालसाजों ने पीड़ितों को विभिन्न फर्जी आईपीओ शेयर और स्टॉक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और उनसे अपना पैसा साइबर अपराध की आय एकत्र करने के विशिष्ट उद्देश्य से बनाई गई फर्जी कंपनियों के बैंक खातों में स्थानांतरित करवा लिया।

एजेंसी ने कहा कि इस मामले में की गई तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों सहित कई सामग्री जब्त की गई और अब तक इस निवेश साइबर ‘‘धोखाधड़ी’’ मामले से 25 करोड़ रुपये से अधिक की ‘‘अपराध की आय’’ का पता लगाया गया है।

Updated 23:19 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.