Published 10:29 IST, July 12th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर स्थिर

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.53 पर स्थिर रहा।

Follow: Google News Icon
  • share
रुपया और डॉलर | Image: Unsplash
Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.53 पर स्थिर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.53 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों में उसने 83.50 से 83.54 प्रति डॉलर के बीच सीमित दायरे में कारोबार किया।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.49 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 226.11 अंक चढ़कर 80,123.45 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 82.1 अंक की बढ़त के साथ 24,398.05 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,137.01 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

10:29 IST, July 12th 2024