पब्लिश्ड 14:49 IST, October 13th 2024
Durga Puja in Tripura: दुर्गा पूजा के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं
त्रिपुरा में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण रही और त्योहार के दिनों में पूर्वोत्तर राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
त्रिपुरा में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण रही और त्योहार के दिनों में पूर्वोत्तर राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि देवी की मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन भी शनिवार से शुरू गया है।
सहायक महानिरीक्षक ( कानून-व्यवस्था) अनंत दास ने कहा…
सहायक महानिरीक्षक ( कानून-व्यवस्था) अनंत दास ने कहा, ‘‘पूजा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। आयोजकों ने 65 डेसिबल से कम की स्वीकार्य सीमा के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग करके ध्वनि प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखा।’’ दास ने कहा कि सभी पूजा आयोजकों को 14 अक्टूबर तक विसर्जन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।
सूचना एवं सांस्कृतिक मामले (आईसीए) विभाग 14 अक्टूबर को 'मेयर गैमन' नामक उत्सव का आयोजन करेगा। आईसीए के निदेशक बिम्बियार भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उत्सव के समापन के अवसर पर उज्जयंत पैलेस के पास 'मेयर गैमन' में मौजूद रहेंगे।'
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:50 IST, October 13th 2024