Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:43 IST, October 9th 2024

BIG BREAKING: बहुचर्चित DSP जियाउल हक हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 10 दोषियों को उम्रकैद

BIG BREAKING : बहुचर्चित डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड पर लखनऊ की सीबीआई विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 10 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

Reported by: Digital Desk

BIG BREAKING: बहुचर्चित डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड (DSP Ziaul Haq murder case) पर लखनऊ की सीबीआई विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 10 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उम्र कैद की सजा के साथ सभी आरोपियों पर 19,500-19,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। 11 साल बाद 10 दोषियों को सजा सुनाई गई है। 

साल 2013 में हुए इस हत्याकांड में विशेष अदालत ने दोषी करार दिए गए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। अदालत ने आरोपियों की सजा पर सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तारीख तय की थी। आज कोर्ट ने सभी 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने जिन 10 को सजा सुनाई है उनमें फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी और जगत बहादुर पाल उर्फ ​​बुल्ले पाल का नाम शामिल है।

राजा भैया को मिल चुकी है क्लीन चिट

कुंडा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ/डीएसपी) हक की दो मार्च 2013 को प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। हक की पत्नी परवीन आजाद ने हत्या के मामले में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया पर भी आरोप लगाया था, हालांकि सीबीआई ने उनके पक्ष में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को परवीन ने सीबीआई अदालत में ‘प्रोटेस्ट’ याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी, जिसके बाद सीबीआई अदालत ने 8 जुलाई 2014 को पारित अपने आदेश में सीबीआई जांच पर गंभीर सवाल उठाए थे। साथ ही अदालत ने परवीन द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी की अग्रिम विवेचना के आदेश दिए थे और अंतिम रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया था।

प्रधान नन्हे सिंह यादव की हत्या से हुई घटना की शुरुआत

अग्रिम विवेचना के उक्त आदेश को सीबीआई ने हाईकोर्ट में चुनौती दी लेकिन सीबीआई की याचिका को उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने खारिज कर दिया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना की शुरूआत दो मार्च 2013 को बलीपुर गांव में शाम को प्रधान नन्हे सिंह यादव की हत्या से हुई, जिसके बाद प्रधान के समर्थक बड़ी संख्या में हथियार लेकर बलीपुर गांव पहुंच गए थे।

गांव में इस कदर बवाल हो रहा था कि कुंडा के कोतवाल सर्वेश मिश्र अपनी टीम के साथ यादव के घर की तरफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, तभी सीओ हक गांव में पीछे के रास्ते से प्रधान के घर की तरफ बढ़े। बताया गया कि गांव वाले गोलीबारी कर रहे थे, गोलीबारी से डरकर सीओ की सुरक्षा में तैनात गनर इमरान और एसएसआई कुंडा विनय कुमार सिंह खेत में छिप गए।

प्रधान के घर के पीछे मिला था जियाउल हक का शव

हक के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान गोली लगने से नन्हे सिंह यादव के छोटे भाई सुरेश यादव की भी मौत हो गई। अभियोजन के मुताबिक सुरेश की मौत के बाद हक को घेर लिया गया और पहले लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उन्हें अधमरा किया गया और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। रात 11 बजे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बलीपुर गांव पहुंचे और सीओ की तलाश शुरू हुई। आधे घंटे बाद जियाउल हक का शव प्रधान के घर के पीछे पड़ा मिला।

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: कौन होगा हरियाणा का CM...नायब सिंह, अनिल विज या कोई चौंकाने वाला नाम?
 

Updated 19:14 IST, October 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.