पब्लिश्ड 14:24 IST, August 28th 2024
'प्रिय...अलविदा, एक सुंदर देहज वाली पत्नी मिल जाएगी', पति के शक से परेशान लेडी डॉक्टर ने दे दी जान
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पति के उत्पीड़न और शक करने की आदत से परेशान होकर 26 साल की डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली।
- भारत
- 3 min read
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति के उत्पीड़न और शक करने की आदत से परेशान होकर 26 साल की डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली। बीते मार्च में ही उसकी शादी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौका ए वारदात से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें डॉक्टर ने सुसाइड के कारणों का जिक्र किया है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर का नाम प्रतीक्षा भुसारे है। प्रतीक्षा की शादी 5 माह पहले हुई थी। प्रतीक्षा छत्रपति संभाजीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थीं। प्रतीक्षा ने रविवार को अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। प्रतीक्षा ने पति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। डॉक्टर के परिजनों की शिकायत के आधार पर दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति के खिलाफ सिडको पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
'तुमने मुझ जैसी मुस्कुराती लड़की को सताकर कमजोर बना दिया'
प्रतिक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा- 'प्रिय, मैं तुमसे बहुत प्यार करती थी। तुम्हारे लिए मैं खुद को भूल गई। तुमने मुझ जैसी मुस्कुराती लड़की को सताकर कमजोर बना दिया। तुमने एक आत्मनिर्भर लड़की को आश्रित बना दिया। मैंने बहुत सारे सपने लेकर तुमसे शादी की थी कि हमारा छोटा सा परिवार होगा। आपके कहने पर मैंने सब कुछ छोड़ दिया।
आप दोस्तों, रिश्तेदारों, माता-पिता, भाई से बात करने पर गुस्सा हो जाते थे, इसलिए मैंने उनसे भी ज्यादा बात नहीं की। मोबाइल फोन बदलने को कहा, बदल लिया। नंबर बदलने के लिए बहस की, इसके लिए तैयार भी हो गई, लेकिन आपका शक खत्म नहीं हुआ। लगातार मेरे चरित्र पर संदेह करते रहे। ईश्वर की शपथ लेकर कहती हूं कि मैं तुम्हारे प्रति ईमानदार रही हूं और रहूंगी। मैं कुछ भी गलत नहीं किया।
मैंने भगवान के पास जाते समय मां और पिताजी को फोन नहीं किया। मुझे अच्छा नहीं लगा, लेकिन मैंने कंट्रोल किया। मैंने शादी से पहले तुम पर पैसे खर्च किए थे। हालांकि आपने तर्क दिया कि आपने शादी के खर्च के लिए अपने माता-पिता को पैसे दिए थे। वह पैसे मैंने अपनी मेहनत और अपने माता-पिता की मदद से कमाए थे। मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ बनना चाहती थी, लेकिन तुमने सब पर पानी फेर दिया। जब मैं चली जाऊंगी तो तुम्हें एक सुंदर दहेज वाली पत्नी मिल जाएगी। मैंने आपसे बहुत प्यार किया। अलविदा। अब आप एक आजाद पक्षी हैं।'
इसे भी पढ़ें- कोलकाता कांड में कोई और? डॉक्टर की लाश के पास कैसे पहुंचे ये 3 शख्स, जानकर कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है
अपडेटेड 14:24 IST, August 28th 2024