Published 13:54 IST, November 22nd 2024

'जात-पात की करो विदाई, सभी हिंदू भाई-भाई', महंत राजू दास ने दिया नारा; शहाबुद्दीन को भी जवाब

महंत राजू दास ने कहा कि हिंदू राष्ट्र एकता यात्रा का लक्ष्य सनातनी को बचाने के लिए है। अगर भारत को बचाए रखना है तो सनातनियों को एक होना है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
महंत राजू दास ने मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को जवाब दिया। | Image: R Bharat
Advertisement

Uttar Pradesh News: देश में साधु-संत हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हैं। उसके पहले हिंदुओं जात-पात को खत्म करने की वकालत भी संतों की तरफ से हो रही है। इसी क्रम में अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने प्रतिक्रिया दी है। महंत राजू दास ने 'जात-पात की करो विदाई, सभी हिंदू भाई-भाई' का नारा दिया है।

महंत राजू दास ने कहा कि हिंदू राष्ट्र एकता यात्रा का लक्ष्य सनातनी को बचाने के लिए है। अगर भारत को बचाए रखना है तो सनातनियों को एक होना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सनातन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। क्या हिंद हिंसक है और अगर हिन्दू हिंसक है तो वो (मुसलमान) 3 करोड़ से 25 करोड़ कैसे हो गए। अगर मुसलमान डरा होता तो 3 बीबी और 72 बच्चे कैसे हो गए।

Advertisement

महंत राजू दास ने किया बांग्लादेश का जिक्र

महंत राजू दास ने बांग्लादेश का भी जिक्र किया है और कहा कि आए दिन बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है। हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातनी अब जग जाओ, वरना 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए ये (मुस्लिम) लगे हुए हैं।

शहाबुद्दीन रिजवी को राजू दास ने जवाब दिया

इस दौरान मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को भी राजू दास ने जवाब दिया। रिजवी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इस यात्रा में कही दंगे न हो जाएं। महंत राजू दास ने अपने जवाब में कहा कि वो (मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी) खुद दंगाई हैं। जब व्यक्ति नग्गा होता है तो वो फड़पने लगता है, अगर भारत में रहना होगा तो हिंदू-हिंदू कहना है। अपना गदा दिखाते हुए महंत राजू दास ने कहा कि अब ऐसे राष्ट्र विरोधी को इसकी जरूरत है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद सर्वे पर मौलाना मदनी का छलका दर्द, कहा- 'गड़े मुर्दे मत...'

11:54 IST, November 22nd 2024