Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:48 IST, December 3rd 2024

हिंदू लड़की का मुस्लिम से था अफेयर, राज खोलने पर 6 महीने में 2 भाईयों की हत्या; दिल्ली में सनसनी

दिल्ली के नारायणा इलाके में सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 36 वर्षीय मनोज नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

Reported by: Digital Desk
Murder representative image | Image: Representational

दिल्ली के नारायणा इलाके में सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 36 वर्षीय मनोज नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मनोज की हत्या उसके परिवारवालों पर 6 महीने में टूटा दूसरा पहाड़ है। इससे पहले मनोज के भाई प्रदीप की ठीक इसी तरह हत्या कर दी गई थी। आप सुनकर चौंक जाएंगे कि दोनों भाईयों की हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि प्रदीप ने हिंदू लड़की का रिश्‍ता मुस्‍लिम लड़के से होने की बात लड़की के घरवालों से बता दी थी।

जब लड़के को इस बात का पता चला तो प्रदीप की हत्या कर दी और अब उसके भाई मनोज को मार डाला। मनोज की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मनोज के बड़े भाई प्रदीप की हत्या के आरोप में उनके परिवार के दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद आरोपियों का परिवार मनोज के परिवार से रंजिश रखता था। शनिवार रात जब उन्हें आई ब्लॉक में मनोज अकेला मिला तो आरोपियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में मो. अख्तर, मो. मकसूद, जुही खातून और अंगूरी शामिल है।

क्या था पूरा मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक नाबालिग लड़की की इलाके में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्‍ती थी।  प्रदीप को इस बात का पता चला तो उसने लड़की के परिजनों को बता दिया। इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने अन्य नाबालिग के साथ मिलकर इसी वर्ष मई माह में प्रदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया था।

एक नाबालिग जुलाई जबकि दूसरा सितंबर माह में बाल सुधार गृह से बाहर आया था। तभी से आरोपी परिवार प्रदीप के परिवार से रंजिश रखता था। वारदात वाले दिन उनका मनोज के साथ झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश

Updated 15:48 IST, December 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.