Published 15:55 IST, June 17th 2024
बूंद-बूंद को तरसी दिल्ली, MP के इस गांव में भी जल संकट; जनता का धैर्य टूटा तो... ये हुए हालात
Water Crisis : भीषण गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली तो बूंद बूंद को तरस ही रही है, साथ ही अन्य राज्यों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल रही है।
Advertisement
Water Crisis : भीषण गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली तो बूंद बूंद को तरस ही रही है, साथ ही अन्य राज्यों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के बेहरवारा गांव में भी जल संकट की वजह से आदिवासी समुदाय को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पानी की किल्लत पर सियासत भी तेज हो रही है, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं। साथ ही पानी नहीं मिलने पर छतरपुर की जनता का धैर्य भी जवाब दे गया, लोगों ने जल बोर्ड के ऑफिस पहुंच कर पथराव तक कर दिया, पत्थरबाजी में ऑफिस के शीशे भी टूट गए।
Advertisement
MP के बेहरवारा गांव में पानी की किल्लत
एक तरफ मध्य प्रदेश के बेहरवारा गांव में आदिवासी समुदाय तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, दूसरी ओर दिल्ली में पानी को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका के सेक्टर-23 में झगड़े को लेकर दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं और जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया था। वहां पता चला कि नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान लात-घूंसे भी चले, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़
छतरपुर इलाके में रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड ( Delhi Jal Board) कार्यालय में तोड़फोड़ की। इससे आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं। द्वारका में भी पानी को लेकर झगड़े में तीन लोग घायल हो गए।
Advertisement
जल मंत्री आतिशी ने किया बड़ा दावा
जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ‘अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है और पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कल साउथ दिल्ली की सप्लाई पाइप लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम को पता चला तो रिपेयर के लिए टीम भेजी गई तो वहां यह पाया गया कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काट कर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइप लाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।’
बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ रहे लोग
पानी के लिए अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहने वाली दिल्ली की करीब 3 करोड़ आबादी इस वक्त भारी समस्या से जूझ रही है, राजधानी में इन दिनों लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ते दिखाई पड़ रहे हैं, एक ओर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है तो, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें रविवार को पानी के टैंकरों के आसपास लंबी कतारें लगाते देखा गया। बता दें दिल्ली के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आ रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : PM मोदी-पोप फ्रांसिस की फोटो पर कमेंट कर फंसी कांग्रेस
टैंकरों के आस लगी लंबी कतारे
कई जगहों पर पाइप लाइन के जरिए होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को टैंकरों के आसपास खड़ा होना पड़ रहा है। लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर पानी के लिए लड़ते दिखते हैं। पानी की समस्या के कारण उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का सफल ट्रायल
09:12 IST, June 17th 2024