Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:26 IST, May 24th 2024

Delhi Crime: साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, पुलिस ने दरिंदे को ऐसे किया गिरफ्तार

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से एक अपहरण का मामला सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Crime | Image: pexels

साहिल भांबरी

Delhi Crime: दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से एक अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस को रात 8:51 पर PCR कॉल के जरिए जानकारी मिली थी गली नंबर 9 कापसहेड़ा इलाके में रहने वाली एक 5 साल की बच्ची को उठाकर ले गया है। जिसने शिव जी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, PCR कॉलर महिला के घर पर पहुंची, जहा पर महिला का बयान दर्ज किया गया।  

जिसने बताया कि वह पिछले 5 साल से यहां अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही है। 22 मई को शाम लगभग 6 बजे शिकायतकर्ता की 3.5 साल बेटी, जिसका नाम बी है, अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी उनके पड़ोस में रहने वाले अनिल ने लड़की का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तुरंत इस मामले में माँ के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने लड़की और आरोपी का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने आसपास के कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, एक कैमरे में लगभग 7:05 बजे आरोपी को लड़की के साथ गंदा नाला की ओर जाते हुए देखा गया और उसी कैमरे में वह लगभग 7:25 बजे लड़की के बिना अकेले वापस लौटते हुए नजर आया। आरोपी सोहना की ओर जा रहा था। तो पुलिस ने सोहना के रूट पर कई बसों और वाहनों की जांच की गई। अंत आरोपी को रात करीब 11:55 बजे यूपी के कानपुर की ओर जा रही एक बस के अंदर से पकड़ लिया गया।

आरोपी शुरुआत में अपहरण की घटना में संलिप्त होने से इनकार कर रहा था। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ कि तो उसने स्वीकार कर लिया, की  छोटी बच्ची का अपहरण किया था उसके बाद हत्या कर उसे गुरुग्राम और कापासेड़ा की बॉर्डर सिर्फ एक दलदली नाले मे फेक दिया था। पुलिस ने उसे लोकेशन पर पहुंची जहां पर इसने शव को डंप किया था पुलिस ने बॉर्डर के जंगल में बने नाले से बच्ची का शव बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक जब आरोपी को उस ठिकाने पर ले जाया गया जहां पर बच्ची के शव को डंप किया था वहां से पुलिस की रिवाल्वर छीनकर आरोपी भागने लगा था और पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किए। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए राउंड फायर कियाजिसमें वह घायल हो गया, उसको मौके पर पकड़ लिया गया आरोपी को तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया।

Updated 15:26 IST, May 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.