Published 19:48 IST, December 20th 2024
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश निशु घायल; गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 1 लाख के इनामी बदमाश निशु को गिरफ्तार किया है निशु के दोनों टांग पर गोली लगी है।
- भारत
- 3 min read
साहिल भांबरी
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 1 लाख के इनामी बदमाश निशु को गिरफ्तार किया है निशु के दोनों टांग पर गोली लगी है। जिस पर यूपी पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा हुआ था निशु पर कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज है। बदमाश निशु 10 से 15 साल जेल रहकर आ चुका है। बीते दिनों दिल्ली के जंगपुरा इलाके में निशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 18 लाख की रॉबरी को अंजाम दिया था इसी मामले में निशु वांटेड चल रहा था।
दिल्ली पुलिस इस मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी तीनों के नाम शिवा, तरुण, विकास हैं, लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड निशु फरार चल रहा था। बदमाश निशु उत्तर प्रदेश के परवीन नामक गैंग से जुड़ा हुआ था, जो यूपी के अलग-0अलग जिलों में वारदातो को अंजाम देता था। हालांकि बदमाश परवीन एनकाउंटर में मारा जा चुका है लेकिन प्रवीण गैंग को उसके सदस्य ऑपरेट करते हैं।
बदमाश निशु तीन लड़कों को किया था हायर
बदमाश निशु ने वारदात को अंजाम देने के लिए इन तीन लड़कों को हायर किया था, जिसके बाद सही समय आने पर इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों पर कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है इस वारदात को अंजाम देने के बाद मास्टरमाइंड नीशू ने तीनों लड़कों को 6 लाख रुपए दिए थे।
नई वारदात के लिए नए लड़के हायर करता था निशु - पुलिस
डीसीपी के मुताबिक, बदमाश निशु इतना शातिर था हर एक नई वारदात के लिए नए लड़के हायर करता था। बाइक चोरी करता था, उसके बाद टारगेट को सेट करता था फिर वारदात को अंजाम दे डालता था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश निशु जंगपुरा के आसपास के पार्कों में गया, वहां पर कुछ लड़कों को चिन्हित किया गया, जो की एक्टिव है और आपराधिक एक्टिविटी में संलिप्त हैं, उनको पैसों का लालच दिया गया। लड़कों को प्लान समझाया गया और सही दिन और समय देखकर वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस ने ट्रैप लगाकर बदमाश निशु गिरफ्तार किया
यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस लंबे समय से निशु को तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस को 18 लाख की रॉबरी मामले में इनपुट मिला कि बदमाश निशु दिल्ली के सराय काले खां इलाके से गुजरने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया बदमाश को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उसने पिस्टल निकल पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से कई राउंड फायर किए गए इसमें दो गोलियां बदमाश की पैरों में लगी। उसको मौके से पिस्तौल समेत दबोच लिया गया पुलिस ने लगभग 4:30 लाख रुपए बरामद किए है।
Updated 19:48 IST, December 20th 2024