Download the all-new Republic app:

Published 14:44 IST, November 19th 2024

नोएडा में घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार को तड़के गौतम बुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकरा गए जिससे 17 लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Dense fog | Image: ANI/Representative
Advertisement

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार को तड़के गौतम बुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकरा गए जिससे 17 लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो ट्रकों और एक बस की टक्कर में, बस में सवार 17 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर, घने कोहरे के चलते एक ट्रक को पीछे से आ रहे अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। पीछे से एक बस आ रही थी जिसने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी।

पानीपत से मथुरा जा रही थी बस 

उन्होंने बताया कि बस पानीपत से मथुरा जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में बैठी 17 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते काफी देर तक इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: The Sabarmati Report फिल्म को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री; CM ने किया ऐलान

 

Updated 14:44 IST, November 19th 2024