Download the all-new Republic app:

Published 16:56 IST, July 28th 2024

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे किया रोड ब्लॉक

Delhi News: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। वो सड़कों पर उतर आए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Students hold protest over death of 3 aspirants | Image: X
Advertisement

New Delhi: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। वो सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे रोड ब्लॉक कर दिया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने तीन छात्रों की मौत के विरोध में करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एकत्र हुए छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

मरने वाले स्टूडेंट्स के नाम

IAS कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वालों स्टूडेंट्स के नाम आए सामने आए हैं। श्रिया, नवीन और तानिया की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसे के दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि वक्त रहते अगर बच्चों को बचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया, ‘बेसमेंट से पानी निकालने 4 घंटे तक कोई नहीं आया, एक हफ्ते में ये दूसरी घटना है। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाना अलाउड नहीं है फिर भी यहां लाइब्रेरी चल रही थी।’

श्रेया के गांव में सन्नाटा

यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने गई 25 साल की श्रेया यादव IAS बनने का सपना लेकर यूपी के अंबेडकरनगर से दिल्ली आई थी। पूरे गांव का मान-शान और सम्मान बढ़ाना उसकी ख्‍वाहिश थी। लेकिन राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे 12 फुट पानी में उसके सपने डूब गए। श्रेया की मौत हो गई। सिस्टम की लापरवाही से हुई श्रेया की मौत से पूरे गांव में सन्‍नाटे का 'शोर' फैला हुआ है। गांव की बेटी की याद में घरवालों के साथ आस-पड़ोस के लोग भी आंसू बहा रहे हैं।

Advertisement

श्रेया के परिजनों ने बताया कि उसने बीएससी एग्रिकल्‍चर किया था। दिल्‍ली की मदर डेयरी कंपनी में श्रेया को नौकरी मिल गई थी। लेकिन उसने यूपीएससी तैयारी करने का फैसला किया। घरवालों ने भी उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। वह बीते अप्रैल में दिल्‍ली गई थी। जून महीने में उसने राव IAS एकेडमी में एडमिशन लिया था। हमारी मांग है कि बेसमेंट में चल रहे ऐसे कोचिंग सेंटरों पर तत्‍काल रोक लगाए। कब तक ऐसे बच्‍चे अपनी जान गंवाते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः 9 बार काटूंगा फिर...सपने में आए सांप ने की मौत की 'भविष्यवाणी', भागा-भागा फिर रहा बुलंदशहर का विकास

Advertisement

15:21 IST, July 28th 2024