Published 13:20 IST, November 14th 2024

खराब मौसम के बीच Delhi Airport पर कम विजिबिलिटी के लिए खास सुरक्षा उपाय लागू

Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के बीच कम दृश्यता के लिए विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
दिल्ली हवाई अड्डा | Image: Twitter
Advertisement

Delhi: खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन के लिए कम दृश्यता वाले विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का आवागमन होता है।

Advertisement

'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल)' ने सुबह सात बजे सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं।'

डीआईएएल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

Advertisement

इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात दो बजकर 37 मिनट पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

बुधवार को कम दृश्यता के कारण कम से कम 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया तथा कई उड़ानें विलंबित हुई थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: US News: ट्रंप ने विदेश मंत्री के रूप में मार्को रुबियो को किया नामित

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

13:20 IST, November 14th 2024