Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:27 IST, October 3rd 2024

दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर फिर रार, AAP ने एलजी और BJP पर फोड़ा ठीकरा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बस मार्शलों को हमें 'फुटबॉल' नहीं बनाना है, जिस पर साइन करना है सब साइन कर दो, हम आ गए हैं भारतीय जनता पार्टी वालों का इंतजार कर रहे हैं

Reported by: Deepak Gupta
undefined | Image: undefined

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने 'बस मार्शलों की बहाली' मामले पर कहा कि 26 सितंबर को दिल्ली विधानसभा में तय हुआ कि आज यानी पहले नवरात्रि (3 अक्टूबर) के दिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के सभी विधायक और मंत्री उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे, जिस कागज पर कहेंगे, हम साइन करेंगे और इनको बहाल कराएंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बस मार्शलों को हमें 'फुटबॉल' नहीं बनाना है, जिस पर साइन करना है सब साइन कर दो, हम आ गए हैं भारतीय जनता पार्टी वालों का इंतजार कर रहे हैं। अभी उनका (बीजेपी) इंतजार करेंगे, LG उनके (बीजेपी) है, हम अपनी सरकार को लेकर आ गए। जहां साइन कराने है करा लो, इनको इनकी नौकरी मिल जाएगी।

उपराज्यपाल समय नहीं देंगे क्योंकि उनके मन में चोर है- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ ने कहा कि उपराज्यपाल समय नहीं देंगे क्योंकि उनके मन में चोर है। उपराज्यपाल ने बस मार्शलों को निकाला है इसलिए वे समय नहीं देंगे क्योंकि अगर वो समय देंगे तो उनका पर्दा फाश हो जाएगा।

एलजी साहब असंवेदनशील हो गए हैं- दिलीप पांडे

आप नेता दिलीप पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर एलजी और और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 10,000 मार्शल और उनके परिवार अपनी रोजी-रोटी की गुहार लगा रहा है और दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए  एलजी साहब इतने असंवेदनशील हो गए, कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रंग रही। पूरी दिल्ली जानती है इन बस मार्शल को दोबारा से डीटीसी बसों के अंदर नियमित करने का प्रस्ताव दिल्ली की विधानसभा में जो दिल्ली की जनता के हितों को रिप्रेजेंट करती है, उस विधानसभा में 24 फरवरी को पास किया गया, सर्वसम्मति से पास किया गया। एलजी साहब के पास भेजा गया। एलजी साहब और भारतीय जनता पार्टी का दिल तब भी नहीं पिघला। वे लोग पर गलते रहे बस मार्शल जो बेचारे परेशान हैं, रोजी-रोटी के गुहार लगा रहे हैं, उन्हें बिना सिर पर के लॉजिक देकर परेशान किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: एल्विश यादव को HIBOX APP धोखाधड़ी में साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया


 

Updated 16:27 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.