Download the all-new Republic app:

Published 17:39 IST, August 28th 2024

Delhi: 3 छात्रों की मौत के बाद अब नहीं खुलेगा Rau IAS कोचिंग सेंटर! दिल्ली कोर्ट ने क्या कहा?

Delhi News: राउज एवेन्यू कोर्ट ने कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Raus IAS Study Circle | Image: PTI

New Delhi: ओल्ड राजिंदर नगर में Rau IAS स्टडी सर्कल के बाढ़ वाले बेसमेंट में तीन छात्रों के डूबने के एक महीने बाद दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कोचिंग सेंटर के CEO द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें बिल्डिंग तक पहुंच का अनुरोध किया गया था।

आपको बता दें कि अभिषेक गुप्ता ने याचिका दाखिल कर कक्षाओं का संचालन फिर से शुरू करने के लिए भवन परिसर खोलने की इजाजत देने की मांग की थी।

कोर्ट ने SUV की जांच के लिए CBI को दिया और समय

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने एसयूवी की जांच के लिए सीबीआई को और समय दिया है। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।

सीबीआई ने एसयूवी के निरीक्षण की स्थिति रिपोर्ट कोर्ट में दायर की थी। रिपोर्ट में CBI ने कहा कि IIT दिल्ली के प्रोफेसरों की टीम ने वाहन और इमारत के गेटों का निरीक्षण किया है। CBI ने कहा IIT दिल्ली के प्रोफेसर से इंस्पेक्शन कराया जा चुका है अब मोटर विकिल इंस्पेक्टर से इंस्पेक्शन कराना है।

ये है पूरा मामला

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया।

हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली, जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे। बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।

ये भी पढ़ेंः नबन्ना आंदोलन, लाठीचार्ज... कोलकाता रेपकांड में इतने हंगामे के बाद CM ममता ने अभया के लिए बोला-Sorry

Updated 17:57 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.