पब्लिश्ड 17:52 IST, January 15th 2025
दिल्ली में निजी दुश्मनी के कारण नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में निजी दुश्मनी के कारण एक नाबालिग की दूसरे नाबालिग ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
- भारत
- 1 min read
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में निजी दुश्मनी के कारण एक नाबालिग की दूसरे नाबालिग ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दयालपुर इलाके में एकता पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार शाम करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुई और इसकी सूचना दयालपुर थाने को दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो घायल पीड़ित को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया।’’
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि कथित तौर पर नाबालिग मृतक का एक अन्य नाबालिग के साथ विवाद था, जो हिंसा में बदल गया और नाबालिग ने उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिगों के बीच दुश्मनी किस कारण थी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारी ने कहा, ‘‘दयालपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम को आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।’’
अपडेटेड 17:52 IST, January 15th 2025