Published 15:43 IST, November 13th 2024

गोगी गैंग का शार्प शूटर मोगली एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, जानिए 'गोलीबाज' की क्राइम कुंडली

दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से रंगदारी के लिए बिजनेसमैंस को खूब कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं धमकी भरे कॉल के बाद गैंगस्‍टर्स द्वारा फायरिंग किए जाने के भी मामले

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Gogi gang Shooter Mowgli arrested in Delhi over Nangloi, Alipur shootings | Image: Republic
Advertisement

दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से रंगदारी के लिए बिजनेसमैंस को खूब कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं धमकी भरे कॉल के बाद गैंगस्‍टर्स द्वारा फायरिंग किए जाने के भी मामले बढ़े हैं। इसी अपराध को रोकने की दिशा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शार्प शूटर को एनकाउंटर के बाद शाहाबाद डेरी इलाके से गिरफ्तार किया। 

आरोपी का नाम राम निवास उर्फ मोगली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शार्प शूटर मोगली की गतिविधियों को लेकर स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए ट्रैप लगाया गया था। सूचना के मुताबिक आरोपी बाइक से आ रहा था। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर मोगली ने गोली चला दी। दिल्ली पुलिस की ओर से भी इसके जवाब में फायरिंग की गई।

दिल्ली पुलिस की फायरिंग में एक गोली मोगली के पैर में लगी। इसके बाद वो घायल होकर गिर जमीन पर गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोगली के पास से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है।

Advertisement

गोगी गैंग का शार्प शूटर है मोगली

मोगली  दीपक बॉक्सर उर्फ गोगी गैंग का शार्प शूटर है। इस समय गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। शूटर मोगली और उसके साथियों ने 4 नवंबर को इन नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग की थी। पुलिस ने इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मोगली कम से कम 10 पिछले आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आगे की जांच के लिए क्राइम टीम, एफएसएल टीम और पीसीआर को मौके पर बुलाया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्‍टर कौशल चौधरी की पत्‍नी गिरफ्तार, फोन पर करती थी गलत काम
 

15:43 IST, November 13th 2024