Download the all-new Republic app:

Published 11:58 IST, September 21st 2024

Fire news: दिल्ली के नबी करीम इलाके के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, सामान जलकर खाक

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फर्नीचर और लकड़ी के अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Follow: Google News Icon
×

Share


फर्नीचर मार्केट में लगी आग | Image: X- ANI

Delhi News: मध्य दिल्ली में नबी करीम के एक फर्नीचर बाजार में शनिवार तड़के आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर फर्नीचर बाजार में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल के लिए भेजा गया। आग पर काबू पाने में चार घंटे लगे।

अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फर्नीचर और लकड़ी के अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बवाल! आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, छात्रों का फूटा गुस्सा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:58 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.