Published 11:41 IST, September 12th 2024
Delhi Weather: राजधानी में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, साथ ही मौसम विभाग ने भारी वर्षा का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, साथ ही मौसम विभाग ने भारी वर्षा का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब भारी बारिश और रेल, सड़क तथा हवाई परिवहन सेवाओं में संभावित व्यवधान से है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार…
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 83 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
ये भी पढ़ें - हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच लिया बप्पा का आशीर्वाद
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:41 IST, September 12th 2024