Published 07:52 IST, December 20th 2024
BREAKING: सुबह-सुबह दिल्ली से बड़ी खबर, फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, DPS को आया ये मेल
दिल्ली के स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार DPS द्वारका को धमकी भरा मेल आया है।
- भारत
- 2 min read
Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बीते कई दिनों से लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। धमकी भरा मेल भेज जाता है और स्कूलों कोबम से उड़ाने की धमकी दी जाती है। अब ऐसा ही एक मेल दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक निजी स्कूल को शुक्रवार सुबह बम विस्फोट की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग और बॉम्ब स्क्वाड को मौके पर भेजा गया है। कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
स्कूल कैंपस की जांच में कुछ नहीं मिला
धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल कैंपस की जांच की गई। मगर जांच में कैंपस से कुछ नहीं मिला। स्कूल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए क्लास को ऑनलाइन मोड में करने की घोषणा की। पुलिस, दिल्ली अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ता को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।
हमें सुबह बजे फोन आया-डीएफएस
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में सुबह पांच बजकर दो मिनट पर फोन आया।’’एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग, बम निरोधक दल और श्वान दस्ता तलाशी अभियान में शामिल हैं।
11 दिन में 6 धमकी भरे कॉल
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 11 दिन में यह छठी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं और हर बार जांच में कुछ नहीं मिलता है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इन साजिशों के पीछे किसका हाथ है।
Updated 12:00 IST, December 20th 2024