Download the all-new Republic app:

Published 09:09 IST, October 13th 2024

रामलीला में कुंभकरण बना कलाकार सो रहा था, रावण के उठाने पर भी नहीं उठा, आया हार्ट अटैक, मौत

Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का किरदार निभा रहे शख्स की मौत हो गई। बीते दिनों ऐसा मामला शाहदरा से भी सामने आया था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


रामलीला में कुंभकरण बने शख्स की मौत (REP IMAGE) | Image: X

Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रामलीला मंचन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कुंभकरण का किरदार निभा रहे एक शख्स की नाटक के दौरान ही मौत हो गई। बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला शाहदरा से भी सामने आया था जहां भगवान राम का रोल कर रहे एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने स्टेज पर ही दम तोड़ दिया।

नवरात्रि के दौरान देशभर में अलग-अलग जगह रामलीला हो रही थी। मालवीय नगर में भी स्टेज पर रामायण दिखाई जा रही थी जहां कुंभकरण का किरदार निभा रहा शख्स ऐसा सोया कि दोबारा कभी नहीं उठा।

रामलीला में कुंभकरण बने शख्स की मौत

सामने आई जानकारी का माने तो, दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में सावित्री नगर रामलीला का मंचन हो रहा था। कुंभकरण का किरदार निभा रहा शख्स अपने रोल में घुस चुका था और मंच पर सो रहा था। जब रावण ने उसे जगाने की कोशिश की तो वो नहीं जागा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तभी एक्टर को अचानक से सीने में तेज दर्द उठने लगा जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में आकाश अस्पताल ले जाया गया।

फिर वहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान कलाकार को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी भी दी है। उनके मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार यानि 11 अक्टूबर 2024 का है जब कुंभकरण का किरदार निभा रहे कलाकार विक्रम तनेजा ने स्टेज पर ही हार्ट अटैक आने के बाद दम तोड़ दिया। मालवीय नगर में पीएसआरआई अस्पताल से पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल मिली थी और उन्हें पूरी घटना की सूचना दी गई। विक्रम तनेजा की उम्र 59 साल बताई जा रही है और वो पश्चिम विहार के रहने वाले थे।

जब भगवान राम बने कलाकार ने तोड़ा दम

बीते दिनों शाहदरा की रामलीला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां भगवान राम बने सुशील कौशिक को मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया। वो करीब 32 सालों से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। भजन गाते वक्त उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद वो स्टेज के पीछे चले गए और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः राम करें प्रणाम...रामलीला में श्रीराम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, मंच पर मौत- VIDEO

Updated 09:09 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.