Published 11:53 IST, August 30th 2024
Delhi Rain Update: दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, बारिश के आसार
Delhi Rain Update: दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Delhi Rain Update: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा।
विभाग के अनुसार, शहर में दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।
आईएमडी ने दिल्ली को ‘ग्रीन जोन’ में रखा है, जिसका मतलब है कि यहां कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है।
विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में समग्री वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:01 IST, August 30th 2024